वनडे सीरीज में मात देने के बाद मेजबान न्यूजीलैंड (New Zealand) दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी भारत को मात देने के लिए तैयार है. इसके लिए न्यूजीलैंड ने भारज के खिलाफ दो टेस्ट मैचाें की सीरीज के लिए अपनी 13 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की टीम में वापसी हुई है, जो चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे थे. मगर टीम से सबसे अनुभवी और सफल स्पिनर मिचेल सेंटनर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. सेंटनर सहित न्यूजीलैंड ने तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 21 फरवरी से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सलामी बल्लेबाज जीत रावल, स्पिन गेंदबाज ऑल राउंडर मिचेल सेंटनर और तेज गेंदबाज मैट हेनरी टीम में जगह नहीं बना पाए.
वनडे के बाद टेस्ट में भी भारत को मात देगा न्यूजीलैंड! कीवी टीम में हुई इस गेंदबाज की वापसी