दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. 17 फरवरी 1984 को साउथ अफ्रीका में जन्में डिविलियर्स के नाम क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज 31 गेंदों में शतक और 16 गेंदों में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड हैं.
डिविलियर्स ने भारतीय फैंस के दिलों में भी अपनी जगह बना ली है. जब वह भारत के मैदानों पर उतरते हैं तो स्टेडियम उनके नाम से ही गूंज जाता है. जितना प्यार भारतीय फैंस उनसे करते हैं, वे उससे भी कहीं अधिक भारत को प्यार करते हैं. उनकी जिंदगी में इस देश का एक अलग ही स्थान है. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले डिविलियर्स आईपीएल के कारण हर साल करीब दो महीने तक यहां पर रहते हैं.
दरअसल ताजमहल का स्थान उनकी जिंदगी में सबसे खास है. 2012 आईपीएल के दौरान वह अपनी गर्लफ्रेंड डेनियल के साथ दिल्ली से आगरा लॉन्ग ड्राइव पर गए और उन्होंने ताजमहल के सामने डेनियल को प्रपोज किया. जिसके बाद उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई.