आर अश्विन ने गली क्रिकेटर से फेंकनी सीखी थी ये 'स्पेशल गेंद', अब है 'लापता'

70 मैचों में 362 टेस्ट विकेट लेने वाले आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अबतक अपने करियर में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. वो अपने करियर में हर फॉर्मेट में एक हजार से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. अश्विन ने ये कामयाबी अपनी सटीक लाइन-लेंथ और गेंदबाजी में विविधता के चलते हासिल की है. अश्विन कई तरह की गेंद फेंकने के लिए जाने जाते हैं. उनके तरकश में एक तीर कैरम बॉल का है, जिसपर अकसर बल्लेबाज चकमा खाते दिखते हैं. अश्विन ने अपनी इसी कैरम बॉल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. अश्विन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कैरम बॉल एक टेनिस बॉल क्रिकेटर से सीखी थी.


अश्विन ने किससे सीखी कैरम बॉल?
आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने क्रिकबज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में खुलासा किया कि उन्होंने कैरम बॉल फेंकने की कला उनके साथ पार्क में खेलने वाले एक टेनिस बॉल क्रिकेटर से सीखी थी. अश्विन ने कहा, 'मैं पहली बार जब टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने गया तो मैं बल्लेबाजी कर रहा था. वहां पर एक लड़का था जो गजब के एक्शन के साथ गेंदबाजी कर रहा था. उसकी गेंद हवा में अंदर आ रही थी और वो लगातार गेंद को दोनों ओर घुमा रहा था. मुझे नहीं पता कि आज वो लड़का कहां है लेकिन मैंने उसके जैसा गेंदबाज आजतक नहीं देखा.' अश्विन ने आगे बताया, 'उसका नाम एसके था. उसी से मैंने कैरम बॉल सीखी थी.'